नेशनल अन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 17 ठिकानो पर छापेमारी की हैं। जिसमें 5 राज्य शामिल हैं इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा और पंजाब शामिल हैं। जिनमें बिहार के दरभंगा में उर्द्दू बाजार में टेन्टिस्ट डॉ सारिका रजा और शंकरपुरा गांव में महबूब के घर पर रेड मारी गई। वहीं मोतिहारी के चकिया में PFI के सदस्य सज्जाद के घर NIA की टीम पहुंची। जहां से वह सज्जाद का आईडी कार्ड लेकर गई हैं। PFI पर प्रतिबंध लगने के बाद से ही NIA की टीम उससे जुड़े सदस्यों की तलाश कर रही हैं
PFI से जुड़े सदस्य के घर की छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, NIA की टीम छापेमारी करने सोमवार की रात ही मोतिहारी पहुंची। जहां एसपी से मुलाकार कर मंगलवार की सुबह चकिया और मेहसी थाना की पुलिस के साथ मिलकर कुअवां गांव पहुंची। यहां PFI से जुड़े सदस्य सज्जाद के घर की तलाशी ली। दरअसल, मोतिहारी में NIA के हत्थे चढ़े इरशाद की निशानदेही पर सज्जाद के घर छापेमारी की गई। इसके साथ अलग-अलग राज्यों के17 ठिकानों पर छापेमारी की गई
2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का लक्ष्य
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक ऐसा संगठन हैं, जिसपर पिछले कई सालों में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगे हैं। इस दौरान इसके कई कार्रयर्ता पकड़े भी गए हैं, उसके साथ ही कई दस्तावेज भी मिले हैं जिनमें लिखा था 2047 में जब देश आजादी का 100 साल मना रहा होगा, तब तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना हैं। 10 प्रतिशत मुस्लिम अगर साथ दे तो कायरों को घुटने पर ला देंगें । जिसके बाद NIA की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं।
बता दें कि 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद PFI मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए शुरु हुए आंदोलन से जुड़ती हैं। जिसके बाद इसका नाम दंगों से हत्या तक में जुड़ गया।