एनआईए ने हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक आदि की जब्ती से संबंधित 2021 के बिहार से जुड़े एक मामले में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के एक वरिष्ठ सदस्य को गिरफ्तार किया है। सीपीआई (माओवादी) के एक एरिया कमेटी मेंबर उदय जी उर्फ राजेश कुमार सिन्हा को जून 2021 में दर्ज मामले में शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और यूएपीए के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उदय जी पर आरोप है कि वो परशुराम सिंह को वित्तीय और रसद सहायता प्रदान करने में सहायक पाए गए, जो दानापुर में अपने गैरेज में इम्प्रोवाइज्ड हैंड ग्रेनेड बना रहे थे। इन इम्प्रोवाइज्ड हैंड ग्रेनेड को आगे बूढ़ापहाड़ में नक्सलियों को सप्लाई किया गया। जांच में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन सीपीआई (माओवादी) को हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करने की एक बड़ी साजिश का पता चला है।