लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन है। चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से हुई। राहुल गांधी ने सबसे पहले उनकी संसद सदस्यता बहाल करने के लिए उन्होंने लोकसभा स्पीकर को धन्यवाद कहा। इसके बाद उन्होंने मणिपुर हिंसा के मुद्दे को उठाकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर को भारत का हिस्सा मानते ही नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या हुई है।
6 राज्यों की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय, अधिसूचना जारी
“आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है”
राहुल गांधी ने कहा कि “अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ… उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच बोला। आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है।”
“भारत, अहंकार को एक पल में मिटा देता है“
राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले “मैं मणिपुर गया था। हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। जब मैंने (यात्रा) शुरू की, तो मेरे दिमाग में था कि अगर मैं 10 किमी दौड़ सकता हूं तो 25 किमी पैदल चलना कोई बड़ी बात नहीं है। आज जब मैं उस भावना को देखूं तो यह अहंकार था।
उस समय मेरे मन में अहंकार था। लेकिन भारत अहंकार को एक पल में मिटा देता है। 2-3 दिन में मेरे घुटनों में दर्द शुरू हो गया, पुरानी चोट थी। “
“मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है”
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि “इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है। हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है। भारत एक आवाज़ है, भारत हमारी जनता की आवाज़ है, दिल की आवाज़ है। उस आवाज़ की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की, आपने मणिपुर के लोगों को मारकर आपने भारत की हत्या की है। आप देशभक्त नहीं हैं, आप देशद्रोही हैं।”