मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पूरी दुनिया की पहली पसंद बन गया है। कंपनी भी नए-नए फीचर्स पेश कर रही। हाल में कंपनी iOS के लिए धांसू फीचर पर काम करते हुए स्पॉट हुई थी, जिसे अब एंड्राइड वर्जन में भी पेश किया गया है। व्हाट्सएप ऐसे फीचर पर काम कर रहा, जो यूजर्स को कॉल के दौरान वीडियो और ऑडियो शेयर करने की सुविधा देगा। यह फीचर पहले iOS पर स्पॉट हो चुका है। अब कंपनी एंड्रॉइड एप पर भी इसे लाने का प्लान बना रही है।
स्क्रीन शेयरिंग करना होगा ऑन
यह फीचर तभी काम करेगा, जब यूजर वीडियो कॉल के वक्त स्क्रीन शेयरिंग को ऑन करेंगे। इस फीचर को ऑडियो कॉल में यूज नहीं कर पाएंगे। इस महीने की शुरुआत में कहा जा रहा था कि यह फीचर केवल आईओएस पर आएगा, लेकिन अब इसे एंड्रॉइड पर स्पॉट किया गया है। फिलहाल फीचर टेस्टिंग फेज में है और जल्द इसे सबके लिए रोल आउट किया जाएगा।
कैसे करें यूज?
अपने व्हाट्सएप एप को बीटा वर्जन में अपग्रेड करें। एंड्रॉइड में 2.23.26.18 वर्जन पर यह शानदार फीचर मौजूद है। कुछ लोग काफी समय से ऐसे फीचर की मांग कर रहे हैं। वैसे आईफोन के FaceTime में यह फीचर बहुत पहले से है, लेकिन यूज करने के लिए दोनों यूजर्स के पास आईफोन होना जरूरी है।