जवाहर लाल नेहरू (JNU) में जल्द ही हिंदू स्टडी, बौद्ध स्टडी और जैन स्टडी के लिए केंद्र बनाएं जाएंगे। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मंजूरी दे दी है। जेएनयू ने इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया है। ये नोटिस रजिस्ट्रार की ओर से जारी किए गए हैं। हाल में इसके लिए एकाडमिक काउंसिल ने एक मीटिंग की थी, जिस पर अब मुहर लगा दी गई है।
अनंत-राधिका की शादी में शामिल होगा पूरा लालू परिवार… विशेष विमान से रवाना हुए मुंबई
2025-26 सत्र से तीन नए हिंदू बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्रों की शुरुआत होगी। तीनों अध्ययन केंद्र से विद्यार्थी परास्नातक की डिग्री और पीएचडी कर सकेंगे। इनमें दाखिले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी CUET) के जरिये होंगे। शुरुआत में तीनों केंद्रों में 20-20 सीटें होंगी। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।