नीट पेपर लीक प्रकरण और हंगामे के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी है। NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। संयुक्त CSIR UGC NET 25-27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। UGC NET जून 2024 चक्र 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी। वहीं, अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
शिक्षा विभाग के ACS डॉ. सिद्धार्थ ने सड़क पर ही बच्चों की कॉपी चेक की, पूछे कई सवाल
यूजीसी-नेट परीक्षा को 18 जून को आयोजित होने के एक दिन बाद रद्द कर दिया गया था। अब इसे 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार (28 जून) को घोषणा की। डार्कनेट पर पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द होने के एक सप्ताह बाद यह घोषणा की गई है।
क्या कहा एजेंसी ने?
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी), जिसे पहले स्थगित कर दिया गया था अब 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी। संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 25-27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। एजेंसी ने कहा कि यूजीसी-नेट की परीक्षा 21 अगस्त से चार सितंबर तक नए सिरे से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था।