NEET Paper Leak विवाद में केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए NTA के डीजी सुबोध कुमार को हटा दिया है। सुबोध कुमार के स्थान पर प्रदीप सिंह खरोला को NTA का नया डीजी नियुक्त किया गया है।
इससे पहले शिक्षा विभाग ने NTA के हालात सुधारने और पारदर्शिता के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है। इस कमेट के चीफ ISRO के पूर्व चेयरमैन और IIT कानपुर के पूर्व डायरेक्टर के. राधाकृष्णन बनाए गए हैं। कमेटी NTA के स्ट्रक्चर, फंक्शनिंग, एग्जाम प्रोसेस, ट्रांसपेरेंसी, ट्रांसफर और डेटा, सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और इम्प्रूव करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को सुझाव देगी।
NTA में बदलाव के लिए बनी कमेटी
- डॉ. के. राधाकृष्णन, पूर्व इसरो चीफ
- डॉ. रणदीप गुलेरिया, पूर्व निदेशक एम्स
- प्रो. बीजे राव, कुलपति, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
- प्रो. राममूर्ति के, रिटायर्ड प्रोफेसर, आईआईटी मद्रास
- पंकज बंसल, को फाउंडर, पीपुल स्ट्रांग
- प्रो. आदित्य मित्तल, स्टूडेंट अफेयर्स डीन, आईआईटी दिल्ली
- गोविंद जायसवाल, ज्वाइंट सेक्रेटरी, शिक्षा विभाग
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided