चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च संस्थान ने प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को नहीं सुनने वाले 36 नर्सिंग स्टूडेंट पर कार्रवाई की। संस्थान ने इन छात्रों के एक सप्ताह तक होस्टल से बाहर निकालने पर रोक लगा दिया था। अब इस मामले को लेकर भी सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मन की बात को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने मन की बात को मंकी बात बताया है।
जातिगत जनगणना को लेकर नीतीश के मंत्री का दावा, कहा जरुरत पड़ी तो बनाएंगे कानून
36 नर्सिंग स्टूडेंट पर कार्रवाई
दरअसल, 30 मई को प्रधानमंत्री की मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ था। इसको लेकर चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च संस्थान में भी इसका प्रसारण किया गया था। संस्थान ने आदेश जारी किया था। जिसमें सभी स्टूडेंट को भाग लेने के लिए कहा गया था। लेकिन अब ऐसी जानकारी मिली है कि 36 स्टूडेंट ने भाग नहीं लिया। जिसके बाद संस्थान ने इन छात्रों पर कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह तक होस्टल से बाहर निकले पर रोक लगा दिया। इन 36 स्टूडेंट में तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रही 28 छात्राएं जबकि प्रथम वर्ष की 8 नर्सिंग छात्राएं थीं।
मन की बात को कहा मंकी बात
इसी मामले को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “मैंने भी मंकी बात (Monkey Baat) नहीं सुनी है। एक बार भी नहीं। कभी सुनूंगी भी नहीं। क्या मुझे भी सजा मिलने वाली है? क्या मुझे एक हफ्ते के लिए अपने घर से बाहर निकलने से मना किया जाएगा? गंभीर रूप से चिंतित हूं।” उनके इस ट्वीट को लेकर विवाद होना तय है।