दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड ट्रैक मॉनिटरिंग सिस्टम (ITMS) का अवलोकन किया। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा के लिए अधिकारियों को खास निर्देश दिया। और आईटीएमएस को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने ट्रैकिंग मॉनिटरिंग पर अधिक से अधिक सुधार करने की बात कही है। बता दें कि आईटीएमएस के तहत रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह के खतरे की पहचान की जाती है और अलर्ट किया जाता है।
संसद पहुंच गया बिहार का स्मार्ट मीटर… पप्पू यादव ने कहा- बहुत खतरनाक है
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे में ट्रैक सिस्टम बहुत ही महत्वपूर्ण और जटिल सिस्टम है। अगर आप इसके सभी मापदंडों को सही तरीके से माप सकें तो रेलवे की सुरक्षा काफी बढ़ जाती है। इसी क्रम में करीब डेढ़-दो साल पहले रेलवे में तीन ITMS मशीनें तैनात की गई थीं। अब तक इसका अनुभव काफी अच्छा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास देशभर में इस विशेष श्रेणी की तीन मशीनें हैं। यह पूरी तरह से आधुनिक विश्व स्तरीय मशीन है और अब हम हर जोन में एक मशीन लगाएंगे और आज जो 4 महीने में एक बार ट्रैक मापने के मौजूदा प्रोटोकॉल है उसे बदलकर समय-समय पर ट्रैक मापेंगे और उसी आधार पर ट्रैक मेंटेनेंस सिस्टम पूरा होगा। रेल मंत्री ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ट्रैकमैन की लाइफ को बेहतर बनाने की भी बात कही है।