Bokaro : माराफारी थाना क्षेत्र के डूमरो में एक वृद्ध विधवा महिला को घर से जबरदस्ती मारपीट करते हुए उसे निकाल कर उसके सामान को बाहर फेंक दिया गया है। महिला के आगे पीछे कोई नहीं है और महिला परेशान हैं। महिला को बाहर निकालते और मारपीट करते वीडियो भी सामने आया है।
विधवा महिला सरस्वती पांडे का कहना है है कि इस जमीन पर वो बीते 50 वर्षों से घर बना कर रही है। लेकिन एक आदिवासी परिवार जमीन को अपना बताकर किराए में रहने देने की बात कहते हुए घर से पूरा सामान निकाल कर बाहर फेक दिया। महिला का कहना है कि उसकी एक बेटी थी जिसकी कोरोना के दौरान मौत हो चुकी है। इसके आगे पीछे कोई नहीं है और ना ही रहने के लिए भी कोई घर है।महिला परेशान है और प्रशासन और सरकार से गुहार लगा रही है।
महिला काफी दिनों से यहां रह रही है
स्थानीय लोगों ने भी महिला के इस घर में बरसों से रहने की बात कही है। कहा है कि महिला काफी दिनों से यहां रह रही है। लोगों ने भी महिला को बाहर निकालते हुए सामान रखने की बात कही है।
वही जमीन होने का दावा करने वाली बसंती कुमारी ने कहा कि यह जमीन उसके परिजनों को डीपीएलर के द्वारा आवंटित किया गया है ।महिला उस जमीन पर कब्जा करके रखी हुई है। महिला के द्वारा अतिक्रमण किए गए घर को खाली करने का आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी चास के यहां दिया गया है। लेकिन नोटिस के बाद भी वह वहां हाजिर नहीं होती है। जिस कारण कल हम लोगों ने घर से महिला को निकाल कर उसके सामान को फेंकने का काम किया है।