जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे याद है, भारत गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी। दुर्भाग्य से भारत गठबंधन की कोई बैठक भी आयोजित नहीं की जा रही है। साथ ही नेतृत्व, एजेंडा या इंडी गठबंधन के अस्तित्व के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि अगर यह सिर्फ संसद चुनावों के लिए था तो इंडी गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए। कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि हमारा दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है।
इंडी गठबंधन में दरार… तेजस्वी के बयान पर मची सियासी हलचल, JDU-BJP ने कसा तंज
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बदकिस्मती की बात है कि इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हो रही है। इसका लीडर कौन होगा? एजेंडा क्या होगा? अलायंस कैसे आगे बढ़ेगा? इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। हम अभी एक रहेंगे या नहीं इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद अलायंस की मीटिंग होनी चाहिए। स्पष्टता आनी चाहिए। अगर अलायंस सिर्फ लोकसभा तक था तो इंडिया अलायंस को बंद करो। लेकिन अगर विधानसभा में भी रखना है तो अलायंस को साथ काम करना चाहिए।
अरविंद केजरीवाल का नया दांव… जाट समाज को लेकर PM मोदी को लिखा लेटर
बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इससे पहले इंडिया ब्लॉक के टूटने के सवाल पर कहा था कि ये पहले से ही तय था कि इंडिया ब्लॉक लोकसभा के लिए है। अगर बिहार की बात की जाए, तो यहां पर हम लोग शुरू से साथ थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरजेडी के लड़ने की संभावना को लेकर उन्होंने कहा था कि अभी हमारी पार्टी ने इस पर फैसला नहीं लिया है कि दिल्ली में चुनाव लड़ेंगे या नहीं।