जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के आरोपों के खिलाफ राहुल गांधी का बचाव किया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि गांधी ने संसद परिसर में सत्तारूढ़ पार्टी के दो सदस्यों को शारीरिक रूप से धक्का दिया।अब्दुल्ला ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा, “मैं राहुल गांधी को जानता हूं। वह किसी को धक्का नहीं दे सकते हैं, खासकर संसद सदस्य को। किसी के साथ असभ्य या बुरा व्यवहार करना उनके स्वभाव में नहीं है।” वह किसी के साथ बुरा या असभ्य व्यवहार करने वाले व्यक्ति नहीं हैं… कोई भी, सांसद तो छोड़िए, वह सड़क पर चलने वाले किसी व्यक्ति को भी धक्का नहीं दे सकते।”
कांग्रेसियों ने फूंका गृहमंत्री का पुतला, कहा बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे हम
अब्दुल्ला ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद में होने वाली किसी भी घटना को स्पीकर द्वारा संभाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “संसद का माहौल ठीक रहना चाहिए और संसद के अंदर काम होना चाहिए।”

बता दें कि आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया। कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया और लोकसभा में विपक्ष के नेता के साथ ‘‘धक्का मुक्की” की।
केजरीवाल ने नीतीश और नायडू को लिखी चिट्ठी… अंबेडकर के अपमान पर केंद्र से समर्थन वापस लेने की मांग
क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इस मामले पर कहा कि बीजेपी अंबेडकर का अपमान कर रही है और अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का बयान अंबेडकर और संविधान विरोधी है। अमित शाह को पद से इस्तीफा देना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा- हमने शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट करने की कोशिश की, लेकिन मकर द्वार के पास हमारा रास्ता रोका गया। यह पूरा मामला मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।