नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या 500 हो गई है। एक दर्जन से अधिक राज्यों में संक्रमण के कारण पाबंदियां लौट आईं हैं। अब धीरे-धीरे हर राज्य और शहर में कोरोना के नए मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में लोगों को राहत पहुंचाने वाली अहम जानकारी दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दी है।
मास्क पहनें, दवाओं-ऑक्सीजन की जमाखोरी नहीं करें
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण हल्का है। इसके संक्रमित को अधिक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसलिए लोग ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं की जमाखोरी नहीं करें। उन्होंने कहा कि हम इस संक्रमण का सामना अच्छे से करेंगे। बेवजह कहीं नहीं जाएं और भीड़ से जितना संभव हो दूरी बनाकर रखें। व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ मास्क का नियमित रूप से प्रयोग करें।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 85 नए मरीज
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां 85 नए संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सूबे में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 252 हो गई है। इसी तरह गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना में मरीज बढ़ रहे हैं।
देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों में तेजी
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बुधवार को 9195 नए मरीज मिले। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 77002 हो गई है। वहीं ओमिक्रॉन के संक्रमण 21 राज्यों में पहुंच चुका है। कुल संक्रमित 781 हो गए हैं। इनमें केंद्र शासित राज्यों के भी मरीज हैं। इन्हें छोड़कर 550 मरीज हैं।