वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप स्थित ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट ASI द्वारा फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल की गयी है. एएसआई की ये सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने या न करने का फैसला जिला अदालत के हांथों में है उससे पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर ASI की ये रिपोर्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल हुई,जबकि उक्त रिपोर्ट को कल यानी 25 जनवरी 2024 को फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश करना था. मीडिया के हवाले से खबर मिली है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुरू मूल मुकदमे का ट्रायल हुआ है. काशी विश्वनाथ परिसर का ये मूल मुकदमा दरअसल 1991 का ही है. कुछ वर्ष पूर्व अगस्त 2021 में इस मुकदमे में सिविल कोर्ट के जज ने इसको लेकर ASI सर्वे का आदेश दिया गया था.हालांकि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बाद में कुछ बातों का हवाला देकर ASI सर्वे पर रोक लगा दी थी. लेकिन बीते वर्ष 2023 के अंतिम महीने में हाई कोर्ट ने फिर से सुनवाई करते हुए ट्रायल की इजाजत दे दी थी. हाई कोर्ट के ही आदेश पर ASI ने सर्वे रिपोर्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाखिल किया है बताते चलें कि मूल मुकदमे में पूरे ज्ञानवापी परिसर के स्वामित्व के अधिकार को लेकर केस दाखिल किया गया था.