एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) पर विचार के लिए बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार, 14 मार्च को सौंप दी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी है। बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट 18,626 पन्नों की है।
पारस-सहनी के कारण अटक गया बिहार में कैबिनेट विस्तार, जानिए कब आएंगे नए मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार One Nation One Election कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में एक देश एक चुनाव कराने की सिफारिश की है। 2029 में इसे लागू करने की बात है। साथ ही सभी चुनावों की मतदाता सूची भी एक ही करने की सिफारिश कमेटी ने की है।
[slide-anything id="119439"]
आपको बता दें कि 2 सितंबर 2023 को कमेटी का गठन हुआ था। अब 191 दिन के बाद यह रिपोर्ट आई है।