भारतीय तिरंगे ने न केवल भारतीय छात्रों (Indian students) को युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने पड़ोसी देशों में सुरक्षित रूप से सीमा पार करने में मदद की बल्कि पाकिस्तानी, तुर्की के छात्रों को भागने में भी मदद की। यूक्रेन से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर पहुंचे भारतीय छात्रों ने कहा कि राष्ट्रीय तिरंगे ने उन्हें और कुछ पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों को युद्धग्रस्त देश में विभिन्न चौकियों को सुरक्षित रूप से पार करने में मदद की।
भारतीय झंडा स्प्रे पेंट खरीद कर तैयार किया
दक्षिणी यूक्रेन के ओडिसा से पहुंचे एक मेडिकल छात्र ने कहा कि उन्हें यूक्रेन में सूचित किया गया था कि भारतीय होने और भारतीय ध्वज को लेकर उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। छात्रों ने अपनी आपबीती बताते हुए बताया कि कैसे उन्होंने भारतीय झंडे तैयार करने के लिए बाजारों से स्प्रे पेंट खरीदे। एक छात्र ने बताया कि मैं भाग कर बाज़ार गया कुछ रंग के स्प्रे और एक पर्दा खरीदा। फिर मैंने परदा काटा और भारतीय तिरंगा बनाने के लिए उस पर स्प्रे-पेंट किया। मेरे पास इसका वीडियो भी है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें कुछ पाकिस्तानी और तुर्की के छात्र मिले जो भारतीय ध्वज का उपयोग करके चौकियों को पार कर रहे थें।
तुर्की और पाकिस्तानी छात्र कर रहे भारतीय झंडे का इस्तेमाल
वहीं एक दूसरे छात्र ने कहा कि तुर्की और पाकिस्तानी छात्र भी भारतीय झंडे का इस्तेमाल कर रहे थें। भारतीय छात्रों ने भी मोल्दोवा में प्रवेश करने के अपने अनुभव को साझा किया और मोल्दोवन के नागरिकों को बहुत अच्छा बताया। उन्होंने हमें रोमानिया जाने के लिए मुफ्त आवास और टैक्सी और बसें उपलब्ध कराईं। छात्र ने बताया कि हमें ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि भारतीय दूतावास ने पहले ही व्यवस्था कर ली थी।
नागरिकों को निकालने की सर्वोच्च प्राथमिकता
बता दें कि यूक्रेन से आने वाले छात्रों को पहले उचित आश्रय में ले जाया जाता है और भोजन उपलब्ध कराया जाता है। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान जिन तारीखों को उन्हें निकाला जाएगा उन्हें अंतिम रूप दिया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों को निकालने की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद भारत सरकार ने चार केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों – हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और वीके सिंह को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में सोमवार को निकासी प्रयासों के समन्वय के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।