आज नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पहले से ही सियासी माहौल गर्म है। 21 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया। इसी में से एक दल राजद भी है। लेकिन संसद उद्घाटन के दौरान राजद के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। जिसको लेकर एक नई तरह की बहस छिड़ गई। दरअसल राजद ने अपने ट्वीट में नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की गई है। जिसे लेकर भाजपा के तमाम नेता राजद के हमलावर है। इन सब के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस ट्वीट को लेकर राजद पर निशाना साधा है।
LNJP पहुंचे CM केजरीवाल, सत्येंद्र जैन से की मुलाकात, बताया बहादुर और हीरो
“RJD का कोई स्टैंड नहीं है“
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि राजद का अपना कोई स्टैंड नहीं है और समय के अनुसार उसकी विचारधारा भी बदलती रहती है। राजद कभी खुद को सेकुलर बताती है तो कभी सत्ता पाने के लिए बीजेपी से निकले नीतीश के साथ मिलकर सरकार में शामिल हो जाती है। ओवैसी ने संसद भवन की तुलना ताबूत से किए जाने पर कहा कि राजद ने लोकतंत्र के मंदिर की तुलना ताबूत से ही क्यों की, किसी और चीज से भी तो उसकी तुलना किया जा सकता था।
“हर चीज में एंगल निकलती है RJD“
ओवैसी ने आगे कहा कि राजद के लोग हर चीज में एंगल निकालने की कोशिश करते हैं। उनका ऐसे ही चलता रहता है, उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने दिवंगत मुलायम सिंह के साथ संसद में हुए एक हादसे का भी जिक्र किया, जिसमें पुराने भवन का एक हिस्सा टूटकर उनके ऊपर गिर गया था और इसको लेकर खूब सियासत भी हुई थी।