AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 4 फरवरी शुक्रवार को अपने वाहन पर हमला होने के बाद Z category security लेने से मना कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने गोली चलाने वालों पर गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम (यूएपीए) का आरोप लगाए जाने की मांग की और सरकार से आग्रह किया कि नफरत की राजनीति को समाप्त कर दें।
Z category security से इनकार
ओवैसी ने कहा कि “मैं मौत से नहीं डरता। मुझे Z category security नहीं चाहिए, मैं इसे अस्वीकार करता हूं, मुझे ‘A’ श्रेणी का नागरिक बना रहने दो। मैं चुप नहीं रहूंगा। कृपया न्याय करें। गोली चलने वालों को UAPA के साथ चार्ज करें। मैं सरकार से नफरत, कट्टरपंथ को खत्म करने की अपील करता हूं।”
हैदराबाद में सुरक्षा बल तैनात
बता दें कि 7 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में AIMIM प्रमुख की कार पर हुए फायरिंग की घटना पर संसद में विस्तार में जवाब देंगे। वहीं हैदराबाद में, सुरक्षा बल को तैनात किया गया था क्योंकि एआईएमआईएम समर्थकों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने ओवैसी पर हुए हमले की निंदा करते हुए चारमीनार पर विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं हमले के विरोध में पुराने शहर के व्यापारियों ने अपनी इच्छा से दुकानों को बंद रखा था। किसी प्रकार का जान माल का नुकसान न हो इसलिए हैदराबाद और तेलंगाना के अन्य शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
उत्तर प्रदेश में AIMIM प्रमुख के वाहन पर हमला
बता दें की उत्तर प्रदेश में 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी के वाहन पर फायरिंग की गई। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में AIMIM प्रमुख के वाहन पर हमले के बाद, केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की Z category security प्राप्त कराई गई।