पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के गीता कॉलोनी में कांग्रेस के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस के कार्यकाल की सराहना की। पप्पू यादव ने कहा कि “अगर किसी ने दिल्ली को नंबर 1 बनाया है, तो वो शीला दीक्षित जी और कांग्रेस हैं। उनकी नीतियों ने दिल्ली को विकास की राह पर आगे बढ़ाया।” उन्होंने कांग्रेस के वादों और योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा अपने वादे पूरे करती है।
पप्पू यादव ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि “केजरीवाल ने कभी पूर्वांचल के लोगों से मुलाकात नहीं की, न ही जाति जनगणना की बात की। उन्होंने छठ घाट भी नहीं बनवाए। आम आदमी से खास आदमी बन गए।” उन्होंने जनसभा में दावा किया कि लोग कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुके हैं। “दिल्ली के लोग कांग्रेस पर भरोसा करते हैं, क्योंकि पार्टी ने हमेशा जनता के हित में काम किया है।”
पप्पू यादव के इस बयान के बाद दिल्ली की चुनावी राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस ने पप्पू यादव को अपने पक्ष में प्रचार के लिए बुलाया, जिससे स्पष्ट है कि पार्टी इस वर्ग को अपने साथ लाने के लिए रणनीति बना रही है।