संसद ने शुक्रवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रावधान पर विचार करने के लिए 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन किया। इस समिति की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.पी. चौधरी करेंगे। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसद में ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को संयुक्त समिति को सौंपे जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे ध्वनि मत से मंजूरी मिली। यह विधेयक लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की संभावना पर आधारित है। समिति को आगामी बजट सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। लोकसभा से 27 और राज्यसभा से 12 सदस्य इस समिति में शामिल किए गए हैं। राज्यसभा में इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया।
राज्यसभा के सदस्य:
समिति में राज्यसभा से भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी, भुनेश्वर कालिता, के लक्ष्मण और कविता पाटीदार; कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला और मुकुल वासनिक; तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले; द्रमुक के पी. विल्सन; आप के संजय सिंह; बीजद के मानस रंजन मंगराज; वाईएसआर कांग्रेस के वी. विजय साई रेड्डी शामिल हैं।
लोकसभा के सदस्य:
लोकसभा से भाजपा के पी.पी. चौधरी, बांसुरी स्वराज, पुरुषोत्तम रूपाला और अनुराग ठाकुर सहित 16 सदस्य, कांग्रेस के पांच, तृणमूल कांग्रेस और सपा के दो-दो सदस्य, तथा अन्य दलों के सदस्य भी शामिल हैं।