बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है। संसद के दोनों ही सदन अब पहले की तरह अपने पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक चलेंगे। सरकार को विपक्ष बेरोजगारी, ईपीएफ ब्याज दरों में कटौती, यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी आदि मुद्दों पर घेरेगी।
बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण आज जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी। 8 अप्रैल को बजट सत्र के दूसरे चरण का समापन होगा। इस चरण में 19 सिटिंग होगी। बजट सत्र के पहले चरण में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने 60 लाख नौकरियों के सृजन का ऐलान किया था। आज सुबह कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट सत्र से पहले सोनिया गांधी और पार्टी नेताओं मुलाकात की। कहा कि हम महंगाई, बेरोजगारी, एमएसपी, यूक्रेन से वापस आ रहे मेडिकल छात्रों के मुद्दे को उठाएंगे। सीपीआई राज्यसभा सांसद विनय विश्यम ने बिजनेस नोटिस को सस्पेंड करने का नोटिस दिया है। ईपीएफओ की ब्याज दर में कटौती पर चर्चा के लिए भी नोटिस दिया है।