संसद सत्र (Parliament Session) का आज दूसरा दिन है। आज यानि 25 जून को बचे हुए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी जो पहले दिन नहीं ले पाए, उन्हें आज पद और गोपनीयता की शपथ के साथ संसद की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में शपथ ली। बाकी 281 नए सदस्य मंगलवार यानि आज शपथ लेंगे। आज संसद में शपथ लेने वाले प्रमुख नेताओं में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और कनिमोझी शामिल हैं।
वहीं, आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा मंगलवार दोपहर 12 बजे तक है। यदि इंडिया ब्लॉक इस पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, तो यह पहली बार होगा कि निचले सदन के अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे। आजादी के बाद से लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति से होता रहा है।
Tejashwi Yadav ने बिहार में बढ़ते क्राइम पर सीधे PM Modi को घेरा… बनाई अपराध की लिस्ट
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह 18वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं से बात कर रहे हैं। वहीं, संसदीय कार्य मंत्री भी सभी से संपर्क कर रहे हैं। हालांकि भाजपा नेता इस पद के लिए अपने उम्मीदवार के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला भी फिर से दौड़ में हो सकते हैं। 18वीं लोकसभा के मौजूदा प्रो-टर्म स्पीकर भर्तृहरि महताब को भी इस पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को होगा। 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं। 543 सदस्यीय लोकसभा में 293 सांसदों वाले एनडीए को स्पष्ट बहुमत प्राप्त है। जबकि विपक्ष I.N.D.I.A के पास 234 सांसदों का साथ है।