संसद का शीतकालीन सत्र की आज यानि बुधवार से शुरू हो रहा है। यह शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। एक ओर सरकार महत्वपूर्ण बिल संसद में पेश करने की प्लानिंग में है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष द्वारा हंगामा किए जाने के भी पूरे आसार हैं। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और इलेक्शन कमीशन की कार्यशैली सहित कई मुद्दों पर विपक्ष इस सत्र में सरकर को घेरेगी। हालांकि शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने सर्वदलीय बैठक कर सत्र को सही तरीके से चलाने के लिए सहमति बनने का प्रयास किया था। अब देखना अहम होगा कि उनका ये प्रसास कितना सफल होता है।
कई महत्वपूर्ण बिल होंगे पेश
सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 19 बिल सदन में लाने जा रही है। जिसमें 16 नए और 3 नए बिल शामिल हैं। इन बिलों में सबसे महत्वपूर्ण महिला आरक्षण बिल है। जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इसके अलावा बहुराज्य सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022, राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक, 2022, राष्ट्रीय परिचर्या और प्रसूति विद्या आयोग विधेयक,2022, बहु-राज्यीय सहकारी सोसाइटी (संशोधन) विधेयक, 2022 आदि बिल भी सरकार पेश करेगी। इस बात की भी पूरी आशंका है कि विपक्ष कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करना चाहेगी।