शरद पवार की पार्टी एनसीपी इस वक्त एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर सकती है। जब से शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान किया है, तभी से उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। हालांकि पार्टी के तमाम नेता अभी भी शरद पवार के मान-मुनव्वल में लगे हुए हैं। लेकिन अब ऐसी खबर मिल रही है कि शरद पवार अपने फैसले पर अटल रहेंगे। मतलब किसी ना किसी को उनका पवार ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके लिए आज मुंबई में पार्टी कार्यालय में समिति की बैठक होनी है। अब देखना खास होगा कि एनसीपी की कमान शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले या फिर भतीजे अजित पवार के हाथ में सौंपी जाएगी।
हाईकोर्ट से झटके के बाद विपक्षियों के घेरे में नीतीश, ताबड़तोड़ हो रहे जुबानी हमले
समिति करेगी नए अध्यक्ष का फैसला
दरअसल शरद पवार ने अचानक से इस्तीफे का ऐलान किया था। जिसके बाद उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा उन्हें अपना फैसला बदलने का आग्रह किया गया। लेकिन शरद पवार अपने बात पर अडिग है वो एनसीपी को नया नेतृत्व को देना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक समिति का गठन भी किया है। जिसमें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, उनके भतीजे अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल और अन्य नेताओं को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि समिति की आज की बैठक के बाद नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी। जो दो नाम अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे है वो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और भतीजे अजित पवार का है। माना जा रहा है कि इन्ही दोनों में से किसी एक को एनसीपी का नया अध्यक्ष बनाया जाएगा।
किसकी है मजबूत दावेदारी?
बता दें कि सुप्रिया सुले फिलहाल बारामती से लोकसभा सांसद हैं। राष्ट्रीय स्तर पर शरद पवार के बाद वो पार्टी की सबसे बड़े चेहरे के रूप में है। वहीं महाराष्ट्र में अजित पवार की पकड़ काफी अच्छी है। इस हिसाब से देखा जाए तो ऐसा ही लगता है कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया सुले को बनाया जा सकता है। वही महाराष्ट्र्र इकाई की कमान अजित पवार को दी जा सकती है। यदि नए अध्यक्ष का चयन होता है तो ये पहली बार होगा जब शरद पवार के आलावा कोई और एनसीपी का अध्यक्ष होगा। हालांकि अभी भी एनसीपी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा शरद पवार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा जा रहा है।