[Team Insider]: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर कोरोना सर्टिफिकेट से हटा दी गई है। शनिवार से उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में आचार संहित लागू है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और नाम को हटाने का आदेश जारी किया गया है। अलग-अलग राज्यों में निर्वाचन आयोग के स्तर से यह आदेश जारी हुआ है। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रखंड अधिकारियों को तत्काल आवास लाभुकों के घर के आगे से योजना बोर्ड पर से प्रधानमंत्री के नाम को हटाने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए COVID-19 संक्रमित, खुद को किया अलग