RBI के दो हजार का नोट वापस लेने का ऐलान करने के बाद इसका असर दिखने लगा है। जहां 2000 का नोट मार्केट से गायब हो गया था, वहीं आरबीआई के एक फैसले के एक दिन बाद ही राजधानी पटना के विभिन्न बैकों में लोगों ने करीब 27 करोड़ जमा किए । इसके लिए सुबह से लोगों की कतार लगी हुई है। वहीं कई लोग तो 2 हजार का नोट लिए बाजार भी पहुंच रहे है। हालांकि इसका फायदा दुकानदार ने भी खूब उठाया है। RBI के इस फैसले के बाद दुकानदारों ने भी नोटिस जारी कर दी है, जिसमें कहा गया है कि 2 हजार का नोट तब लिया जाएगा, जब 2 हजार का सामान खरीदी जाएगी।
ना दिखने वाला गुलाबी नोट लोगों के हाथों हाथ दिख रहा
दरअसल, आरबीआई ने दो हजार के गुलाबी नोटों को वापस लेने का फैसला लिया है, जिसके बाद से ही राजधानी के लगभग सभी बैंकों ने नोटिस बोर्ड पर 2000 रुपये के नोट जमा करने की सूचना लगा दी गयी है। जिसके बाद से ही लोगों का बैंक में हुजूम लगा हुआ है। ना दिखने वाला गुलाबी नोट आज लोगों के हाथों हाथ दिख रहा। बैंकों से मिली सूचना के मुताबिक, शनिवार को जिले के विभिन्न बैंकों में लगभग 27 करोड़ मूल्य के 2000 रुपये के नोट जमा हुए है। और सबसे अधिक नोट स्टेट बैंक में जमा किए गए है।
वहीं नोट बदलने को लेकर बैंक अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार विशेष हलचल नहीं देखी जा रही है। बता दें कि दो हजार रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया बैंकों में आधिकारिक रूप से 23 मई से शुरू होनी थी लेकिन, आरबीआइ की घोषणा के दूसरे दिन ही यानि शनिवार से ही राजधानी के बैंकों में लोग पहुंचने लगे है। आरबीआई के फैसले के एक दिन बाद ही कुल 2 हजार के 27 करोड़ मूल्य के नोट बैंक में जमा किए गए है।