23 जून को बिहार में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें दूसरी बैठक की घोषणा कर दी गई थी। विपक्षी दलों की दूसरी बैठक 12-14 जुलाई के बीच होनी थी। पहले तो बैठक की जगह में बदलाव कर शिमला के बाद बेंगलुरु का नाम सामने आया। अब बैठक की तारीख को लेकर सब कुछ साफ होना था। इस बीच महाराष्ट्र में हुए सियासी हलचल के बाद ऐसा लगा कि विपक्षी दलों की दूसरी बैठक प्रभावित होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस की तरफ से बैठक को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। कांग्रेस के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने ट्वीट कर जगह और तारीख पर मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को होगी ।
CM नीतीश का जनता दरबार आज, इन विभागों की शिकायतों का होगा निपटारा
मानसून सत्र की वजह से तारीख में बदलाव
दरअसल 10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। जो 14 जुलाई तक चलेगा। ऐसे में नीतीश कुमार के लिए विधान मंडल सत्र को छोड़ कर ना जाने की मजबूरी होगी। इस लिए ऐसा माना जा रहा था कि बैठक 10-12 जुलाई के बीच ना करके 14 जुलाई के बाद ही होगी। 20 जुलाई से कर्नाटक विधानमंडल का सत्र शुरू होना है। वहीं लोकसभा और राज्यसभा का भी मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा। यही कारण है कि बैठक 14 से 20 जुलाई के बीच होने की आशंका थी। आखिरकार ऐसा ही हुआ अब दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को होगी।