दिग्गज संगीतकार एवं गायक बप्पी लहरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट को उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने लिखा- ”श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था। विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था। उनके गानों से हर पीढ़ी के लोग रिलेट कर सकते हैं। उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद होगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति।
गृह मंत्री ने भी जताया शोक
गृह मंत्री अमित शाह ने भी बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया-महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है। बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति।
2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
बप्पी लहरी ने राजनीति में भी कदम रखा था। इन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया था। 2014 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर हुगली जिले के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, जिसमें इनकी हार हो गई थी। बप्पी ने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी का अपना करीबी दोस्त बताया था। यह कहा था कि प्रधानमंत्री को संगीत का बड़ा शौक है और वो मुझसे इसके बारे में पूछते रहते हैं। पीएम को ड्रम बजाने का शौक है।
यह भी पढ़ें : Bihar: 42 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने का काम शुरू, फर्जी अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई