मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में पीएम मोदी पर अब इसको लेकर राजनीतिक हमले शुरू हो गए हैं। कांग्रेस ने इन हमलों की शुरुआत की है। हालांकि इस शादी में कांग्रेस और विपक्ष के नेता भी दिखे। लालू यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव भी इस शादी के मेहमान बने। लेकिन कांग्रेस की सुई अटक गई है पीएम नरेंद्र मोदी पर।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि “मुझे पीएम मोदी और सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। पीएम मोदी के पास अंबानी और अडानी के लिए अभी भी समय है, लेकिन गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए नहीं।”
गौरव गोगोई ने महंगाई और बेरोजगारी की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि “यह अभी जारी रहेगी। कुछ मार्केटिंग नौटंकी रहेगी और पीएम कुछ आकर्षक शब्दों का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन मुझे उनसे महंगाई और बेरोजगारी से लड़ने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की उम्मीद नहीं है।”
कांग्रेस की मांग, हटें- शिक्षा, वित्त व गृह विभाग के मंत्री!
कांग्रेस सांसद ने कहा कि “अगर कोई और पीएम होता, तो बीजेपी महंगाई के खिलाफ कदम उठा सकती थी। NEET को लेकर एक मुद्दा है, लेकिन शिक्षा मंत्री को हटाया नहीं गया, वे पद पर बने हुए हैं। इसी तरह, महंगाई और बेरोजगारी है, लेकिन वित्त मंत्री को बरकरार रखा गया है। मणिपुर में अशांति के बाद भी सीएम और गृह मंत्री को बरकरार रखा गया है।”