भाजपा के नेतृत्व वाली NDA के खिलाफ विपक्षी दलों का नाम I.N.D.I.A तय हो चुका है। घोषणा के बाद से ही इस नाम को लेकर सियासत गर्म है। आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखे जाने पर तंज कसा। उन्होंने I.N.D.I.A को इंडियन मुजाहिद्दीन और इस्ट इंडिया कंपनी के नाम से कर दी। जिसके बाद से विपक्ष के नेता उनपर ताबड़तोड़ हमला बोल रहे हैं।
IRCTC का एप और वेबसाइट डाउन, टिकट बुक करने में हो रही परेशानी
PM मोदी का तंज
दरअसल आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी। जिसको संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सत्ता चाहने वाले और देश को तोड़ने वाले ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नाम रख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयां को लेकर पूरा विपक्षी कुनबा भड़क गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार करते हुए कहा कि हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे। अरे, आप मणिपुर पर बात करिए ना।
राहुल गांधी का पलटवार
राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “आप हमें जो चाहें बुला लें मोदी जी।
हम भारत हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।”