पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है, और जश्न में डूबे भी क्यों ना, भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिखाया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप में शानदार जीत हासिल की है। इस बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई दी है। वहीं, पीएम मोदी ने आज ‘मन की बात’ को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद आज पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 111वां एपिसोड आयोजित हो रहा है।
केरल के खास छाते और पेरिस ओलंपिक
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, अगले महीने इस समय तक पेरिस ओलंपिक खेल शुरू हो चुके होंगे। मुझे विश्वास है कि आप सब भी पेरिस ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का इंतजार कर रहे होंगे। मैं भारतीय दल को ओलंपिक खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। हम सबके मन में टोक्यो ओलंपिक की यादें अब भी ताजा हैं। टोक्यो में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था।”
पेरिस ओलंपिक और #Cheer4Bharat
पीएम मोदी ने आगे कहा, “साथियों, पेरिस ओलंपिक में आपको कुछ चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी। और हां.. इस बार हमारा हैशटैग #Cheer4Bharat है। इस हैशटैग के जरिए हमें अपने खिलाड़ियों को चीयर करना है… उनका उत्साह बढ़ाते रहना है। तो मोमेंटम को बनाए रखिए… आपका ये मोमेंटम… भारत का मैजिक दुनिया को दिखाने में मदद करेगा।”
पहले भी हुई थी चर्चा
इससे पहले फरवरी में ‘मन की बात’ प्रोग्राम हुआ था। तब पीएम मोदी ने कहा था कि राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। पीएम ने कहा था कि ‘मन की बात’ रुक रहा है, देश की उपलब्धियां नहीं रुक रहीं।