पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत में सफलपुर्वक 8 साल का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है। जिसमें उन्होंने कई विदेश यात्राएं की है। लेकिन क्या अपने कभी सोचा है की पीएम ने अपने विदेश यात्रों के दौरान अन्य देश के नेताओं को किस प्राकर के तोहफे दिए होंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने कई नेताओं को बेहद ही खास और कीमती तोहफे दिए है। जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, ब्रिटेन की महारानी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिन, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति, समेत अन्य बड़ी हस्तियां शामिल है। इन सभी को प्रधानमंत्री ने कई तोहफे ऐसे दिए हैं जिनमें भारतीय संस्कृति, परंपरा और विरासत की झलक साफ दिखाई देती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही तोहफों के बारे में बताएंगे।
चीनी राष्ट्रपति को दिए ऐसे तोहफें
सबसे पहले हम बात करते है चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए तोहफे के बारे में। पीएम ने साल 2015 में चीन की यात्रा के दौरान जिनपिन को एक बुद्ध की मूर्ति तोहफे में दी थी। हालांकि दोनों देशों में बौध धर्म की साझा संस्कृति पाई जाती है। इस तोहफे के साथ साथ उन्होंने वडनगर की खुदाई के दौरान निकली गई पुरातन तस्वीर भी तोहफे में दी थी।
महारानी एलिजबेथ के लिए तनचोई स्टोल
वहीं पीएम मोदी द्वारा ब्रिटेन की महारानी एलिजबेथ को दिए गए तोहफों ने भी खूब सुर्खियों में थी। उन्होंने महारानी को कुछ दुर्लभ तस्वीरें दी थी जो 54 साल पहले महारानी की भारत दौरे पर खींची गई थी। वहीं उस इस यात्रा के दौरान महारानी एलिजबेथ ने जयपुर, अहमदाबाद, कोलकता, वाराणसी,उदयपुर, चेन्नई समेत अन्य शहरों की यात्रा की थी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें जम्मू कश्मीर के ऑर्गेनिक शहद, दाजीर्लिंग की मकईबारी चाय और वाराणसी की तनचोई स्टोल उपहार में दी थी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को किया ऐसे खुश
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी बहुत सारे तोहफे दिए है। जिसमें कांगड़ा घाटी की चाय और शहद, हिमाचली चांदी का ब्रेसलेट, जम्मूकश्मीर के हाथ से बुनी शॉल शामिल है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने साल 1965 में अब्राहम लिंकन की 100वीं पुण्यतिथि पर जारी हुए डाक टिकट भी उन्हें भेंट किया था।
ट्री ऑफ लाइफ का शानदार तोहफा इनके नाम
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकोइस ओलांद को एक बेहद खूबसूरत और मन को मोह लेने वाली पेंटिंग भेंट की थी। उस तस्वीर का शीर्षक ट्री ऑफ लाइफ (Tree of Life) रखा गया है। जिसमें भारत के परंपरा और सामाजिक ढांचे की प्रकृति को साफ तौर से दिखाई देती है। बता दें कि ओडिशा के कलाकार भास्कर महापात्रा ने उस पेंटिंग को रेशम के कपड़े पर बनाया है। जो की पिछले 30 साल से इस कला को अपने परिवार के साथ परंपरागत कला के रूप में रघुराजपुर में संजोएं रखे हुए है।