प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के डोडा से आज चुनावी रैली की शुरुआत की। डोडा में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस, मुफ़्ती और अब्दुल्ला परिवार पर जमकर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार जम्मू कश्मीर का चुनाव जम्मू-कश्मीर के भाग्य का फैसला करने जा रहा है। आजादी के बाद से, हमारे प्यारे जम्मू-कश्मीर को विदेशी शक्तियों ने निशाना बनाया है। इसके बाद ‘परिवारवाद’ ने इस खूबसूरत राज्य को खोखला करना शुरू कर दिया। जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया।
पीएम मोदी ने कहा कि यहां आपके बच्चों की परवाह नहीं की गई। उन राजनीतिक दलों ने केवल अपने बच्चों को बढ़ावा दिया। जम्मू-कश्मीर के युवा आतंकवाद से पीड़ित थे और ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने वाले दल आपको गुमराह करके मौज कर रहे थे। आप भी जानते हैं कि 2000 के बाद यहां पंचायत चुनाव नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मैं आपके इस प्यार और आशीर्वाद का बदला आपके और देश के लिए दोगुनी और तिगुनी मेहनत से चुकाऊंगा। हम सब मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर बनाएंगे और यह मोदी की गारंटी है।
42 करोड़ में पुल बना, 52 करोड़ तोड़ने में खर्च…! कांग्रेस का तंज- मुस्कुराइए आप गुजरात में हैं
उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा- हम और आप मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, ये मोदी की गारंटी है। इस बार जम्मू-कश्मीर का चुनाव भाग्य तय करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जम्मू-कश्मीर को कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी खानदान ने बर्बाद किया। इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया, वो किसी पाप से कम नहीं है। तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को दशकों तक बर्बादी देने के जिम्मेदार हैं।
PM मोदी शनिवार (14 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए डोडा पहुंचे। इस रैली से मोदी चिनाब घाटी के तीन जिलों, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन की 8 विधानसभा सीटों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट अपील करेंगे। 18 सितंबर को चुनाव के पहले फेज में इन 8 सीटों सहित 24 सीटों पर वोटिंग होगी।