प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी 2024 को देर रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सड़कों पर निकल पड़े। उनके साथ इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने रात के समय शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी वाराणसी पहुंचने पर रात 11 बजे सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘काशी में आकर शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया. इस परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया था और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रही है.’ इस सड़क की वजह से वाराणसी के दक्षिणी हिस्से में रहने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट, लखनऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जाना काफी आसान हो गया है।