प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड दौरे पर हैं, जहां उन्होंने हजारीबाग के मटवारी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस ने अपने एक परिवार को पहचान दिलाने के लिए देश के कोने-कोने में बसे आदिवासी परिवारों की पहचान मिटा दी, आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान देने वाले आदिवासी समाज को कांग्रेस ने कभी महत्व नहीं दिया। सारी योजनाएं एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर सारी सड़कें, सारी इमारतें एक ही परिवार के बेटे-बेटी के नाम पर कर दिया, ऐसी परिवारवादी सोच ने देश को बहुत नुकसान किया।’
पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज मुझे गर्व है कि BJP सरकार आदिवासी नायकों को पूरा सम्मान दिला रही है। ये भाजपा है, जिसने आदिवासी म्यूजियम बनाने का अभियान शुरू किया है। रांची में भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित म्यूजियम बना है, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की शुरुआत की गयी है।’
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज से झारखंड में परिवर्तन की शुरुआत हो गयी है, झारखंड के विकास के लिए, हर गरीब को घर मिले, इसके लिए परिवर्तन की शुरुआत हो गयी है। हर घर को जल का कनेक्शन, भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए, जल, जंगल, जमीन की हिफाजत के लिए, बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए बदलाव शुरू हो गया है।’
”