राजनीतिक विवादों के बीच रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को नया संसद भवन समर्पित कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सेंगोल भी नए भवन में स्थापित कर दिया। इससे पहले एक घंटे से अधिक वक्त तक पूजा अर्चना चली। इसमें सर्वधर्म सभा भी हुई।
दिन भर चलेगा कार्यक्रम
संसद उद्घाटन कार्यक्रम सुबह साढ़े 7 बजे से पूजा और हवन के साथ शुरू हुआ। दोपहर 2.30 बजे तक यह कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान पार्लियामेंट बिल्डिंग से जुड़ी दो शॉर्ट फिल्में भी दिखीं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 रुपए का स्पेशल सिक्का और स्टाम्प जारी करेंगे।
822 करोड़ से बनी है इमारत
नए संसद भवन के निर्माण की लागत 862 करोड़ रुपए आई है। इसे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनवाया गया है। इस संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा के अलावा एक संयुक्त सत्र के लिए भी बड़ा हॉल बनवाया गया है जिसमें 1272 सीटें हैं। अब नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। वहीं पुराने संसद भवन का इस्तेमाल संसदीय कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा।