नयी दिल्ली: पीएम मोदी ने जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया- नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-II क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई का एकीकृत कार्यालय परिसर। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी वर्चुअली रखी। इस उपलक्ष पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, “आज पीएम मोदी जी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निवासियों को फ्लैटों की चाबी सौपेंगे। ये सभी मकान हमारे पीएम के विजन के स्वरूप में बने हुए हैं।
इन फ्लैटों में लिफ्ट, बच्चों के खेलने के लिए पार्क तथा सभी प्रकार की सुविधा है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत झुग्गी झोपड़ी (जेजे) क्लस्टर के निवासियों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का निरीक्षण किया। साथ ही पीएम मोदी जेजे क्लस्टर के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपेंगे। वहीं बीर सावरकर कॉलेज पर भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, “हर राष्ट्र भक्त की चाहत और इच्छा थी कि वीर सावरकर जी के नाम पर DU में कॉलेज होना चाहिए। पीड़ा इस बात की है कि NSUI और कांग्रेस पार्टी जिसको इसका स्वागत करना चाहिए था वे इस पर राजनीति कर रहे हैं। अगर उनकी नीयत डॉ मनमोहन सिंह जी को सम्मान देने की होती तो राहुल गांधी राष्ट्रीय शोक के समय में वियतनाम नहीं जाते। एक भी कांग्रेस का नेता डॉ मनमोहन सिंह जी अस्थियां लेने नहीं आया था। राहुल गांधी देश में 4000 किलोमीटर वोट के लिए घूमते हैं लेकिन डॉ मनमोहन सिंह के अंतिम यात्रा में 400 मीटर नहीं घूमे।