प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली में बुधवार को पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपना संबोधन किया। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात हुई। उनकी मुलाकात की आधिकारिक जानकारी सबसे पहले पीएमओ ने एक्स के जरिए जारी की। बिहार में सरकार के सहयोगी बदलने के बाद सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की यह पहली मुलाकात है। इससे पहले पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की आखिरी मुलाकात जी 20 डिनर में हुई थी। तब नीतीश कुमार के साथ बिहार में भाजपा नहीं थी।
एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह पहला दिल्ली दौरा है। वे बुधवार, 7 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में वे सबसे पहले अपने आवास पर पहुंचे। इसके बाद सेकेंड हाफ में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही बिहार में अधूरे कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है।
पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है। जिसकी तस्वीर गृह मंत्रालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी की गई।