झारखंड विधानसभा में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमंत सोरेन को बधाई दी है। सोशल मीडिया एक्स में उन्होंने लिखा कि मैं झामुमो नेतृत्व वाले गठबंधन को उनके विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं। इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संदेश में झारखंड के लोगों का चुनाव में समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हम हमेशा से झारखंड के लोगों के साथ हैं और उनके मुद्दों को उठाते रहेंगे।
पीएम मोदी ने एनडीए कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए लिखा, मैं एनडीए के हर कार्यकर्ता पर उनके जमीनी प्रयासों के लिए गर्व करता हूं। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से बात की। उन्होंने झारखंड में जेएमएम की जीत पर सीएम हेमंत सोरेन को भी बधाई दी है।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा धन्यवाद
विधानसभा में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद हेमंत सोरेन मीडिया के सामने आए और उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया। सीएम ने जनता के प्रति आभार जताया। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थी। सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी के बधाई संदेश पर कहा कि मैं उनका शुक्रिया करता हूं।