प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं। वहां होने वाली 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वो शामिल होंगे। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा ने उन्हें निमंत्रण भेजा है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
जातीय गणना पर सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई पूरी, 28 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
ब्रिक्स का उद्देश्य
बता दें कि ब्रिक्स समूह में भारत के अलावा चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील शामिल हैं। ब्रिक्स का पहला उद्देश्य राजनीतिक और सुरक्षा है जबकि दूसरा आर्थिक और वित्तीय है। इसके अलावे इसका उद्देश्य इसमें शामिल देश के बीच वैश्विक, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक राजनीतिक क्षेत्रों में संवाद बढ़ाना और व्यापार, कृषि और बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों में एक दूसरे के बीच सहयोग बढ़ाना है।
दक्षिण अफ्रीका के बाद ग्रीस जाएंगे PM मोदी
कोविड-19 महामारी के कारण पिछले तीन साल से ये सम्मलेन वर्चुअल तरीके से ही हो रही थी। लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक सम्मलेन आयोजित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शामिल होने के बाद 25 अगस्त को वो ग्रीस के दौरे पर रहेंगे। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियोकोस मित्सोटाकिस ने उन्हें निमंत्रण भेजा है।