[Team Insider]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार करेंगे। पांच शहरों में वह मतदाताओं को संबोधित करेंगे। पीएम ने ट्वीट किया-उत्तर प्रदेश के लोगों ने विकास को गले लगाकर जिस प्रकार भाजपा के प्रति अपना प्रेम जताया है, वो हमें प्रदेश की प्रगति के लिए निरंतर प्रेरित करता है। कल दोपहर 1.30 बजे मुझे मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को भी संबोधित करने का सुअवसर प्राप्त होगा।
आज उत्तराखंड में करने वाले थे वर्चुअल रैली
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री आज की वर्चुअल रैली रद्द हो गई है। खराब मौसम के कारण आयोजन को टाला गया है। चुनाव का प्रचार आज से शुरू होना वाला था। भाजपा के जन चौपाल के कार्यक्रम के जरिए अल्मोड़ा की जनता को प्रधानमंत्री संबोधित करते। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि वर्चुअल रैलियों के साथ पीएम की जनसभाएं भी आयोजित होनी है। इन्होंने बताया कि आज सुबह 11 बजे से वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के लोगों को संबोधित करते। इनसे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगते।
6 फरवरी को पौड़ी की जनता को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री अब 6 फरवरी को वर्चुअली ही पौड़ी की जनता को संबोधित करेंगे। आठ फरवरी को टिहरी संसदीय क्षेत्र, 10 को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल-उद्यम सिंह नगर को संबोधित करेंगे।