अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (international womens day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम (PM) ने आज सुबह घोषणा की कि उनकी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) की कीमतों में 100 रुपए की कटौती का निर्णय लिया है। एक दिन पहले सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी थी।
उज्ज्वला योजना की सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी
केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला किया है। उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक दी जाएगी। मतलब अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी।
31.40 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता
वहीं, अब एलपीजी सिलेंडर के दाम कम होने से देश में 31 करोड़ 40 लाख एलपीजी कनेक्शनधारकों को बड़ी राहत मिली है। इनमें से 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी उज्ज्वला योजना के हैं। सरकार ने इन 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को सब्सिडी पर रसोई सिलेंडर देने की पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ा दी है। योजना की अवधि मार्च 2024 में समाप्त हो रही थी।