[Team Insider]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्द्वानी, उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन विकास परियोजनाओं से हल्द्वानी के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा। हम पानी, सीवेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट के लिए हल्द्वानी के समग्र बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दो हजार करोड़ रुपये की योजना भी ला रहे हैं।
विपक्ष अफवाह फैला रही है- पीएम
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जब जनता विपक्ष सच्चाई जानती है। इन लोगों ने अफवाहों का एक नया धंधा शुरू कर दिया है। ये लोग टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को लेकर भी अफवाह फैला रहे हैं। ये सभी उत्तराखंड के बागी नेता हैं।
पीएम ने विपक्ष पर बोला बड़ा हमला
उत्तराखंड ने अपने गठन के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इतने सालों में आपने ऐसे लोगों को भी सरकार चलाते देखा होगा जो कहते थे- ‘तुम उत्तराखंड को लूट लो, लेकिन मेरी सरकार बचा लो’। इन लोगों ने उत्तराखंड को दोनों हाथों से लूटा विकास परियोजनाओं में बाधा डालने के लिए यह उन लोगों का स्थायी ट्रेडमार्क रहा है। पीएम ने कह कि आज शुरू हुई लखवार परियोजना का वही इतिहास है, जिसके बारे में पहली बार 1976 में सोचा गया था। आज 46 साल बाद हमारी सरकार ने इसके काम की आधारशिला रखी है।