Team Insider: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) की सुरक्षा में लापरवाही की घटना पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) सुनवाई होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह(Maninder Singh) ने जांच की मांग की है। मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई एनवी रमना(CJI NV Ramana) के सामने इस पुरे मामले का उल्लेख किया है।
शुक्रवार को होगी मामले की सुनवाई
बता दें की इस पर, सीजेआई एनवी रमना के समक्ष मामला रखा। सीजेआई ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी। इसके साथ ही कोर्ट ने मनिंदर सिंह जी को याचिका की एक प्रति केंद्र तथा पंजाब सरकार के पास जमा कराने को कहा।
पंजाब सरकार ने पहले ही गठित की उच्च स्तरीय टीम
बता दें की आज यानि 6 जनवरी को वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच जिला जज से कराई जाए। ताकि इस तरह की गलती दोबारा न हो। उन्होंने आगे पीएम की सुरक्षा में चूक होने की भी बात कही। बताया जा रहा है की पंजाब सरकार ने पहले ही प्रधानमंत्री के Border State के दौरे के दौरान सुरक्षा गड़बड़ी की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम का निर्माण कर लिया है।
तीन दिनों के अंदर ही रिपोर्ट होगी जमा
दरअसल बुधवार को पीएम मोदी के फिरोजपुर दौरे के दौरान चूक हो गयी थी। जिसकी जांच करने वाली टीम में न्यायमूर्ति मेहताब सिंह गिल, प्रमुख सचिव और न्यायमूर्ति अनुराग वर्मा को शामिल किया गया है। पंजाब सरकार ने बताया यह टीम तीन दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट जमा करेंगी।