[Team Insider]: कृषि कानूनों को रद्द किए जाने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री पंजाब (Prime Minister Punjab) जाएंगे। फिरोजपुर (Firozpur) में 42750 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से एक सूचना जारी हुई है। इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस (Delhi-Amritsar-Katra Express) की नींव रखेंगे। मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लाइन का आमान परिवर्तन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइन केंद्र की स्थापना की आधारशिला रखेंगे।
दो मुख्य सड़क गलियारों की रखेंगे नींव
प्रधानमंत्री (Prime minister) आज दो मुख्य सड़क गलियारों की भी नींव रखेंगे। पीएमओ के मुताबिक 2014 में सूबे में 1700 किलोमीटर लंबा एनएच था, अब यह 4100 किलोमीटर हो गया है। पीएमओ (PMO) ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद लोगों को सभी मौसम सुविधा होगी।
100 बेड का पीजीआई सैटेलाइट केंद्र बनेगा
पीएमओ (PMO) ने अपनी सूचना में कहा है कि फिरोजपुर (Firozpur) में 100 बेड वाला पीजीआई क सैटेलाइट केंद्र बनेगा। इसके निर्माण पर 490 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कपूरथला (Kapurthala) और होशियारपुर (hoshiarpur) में 325 करोड़ से 100 सीट वाला दो मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।