इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक शूटर को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है।
अटारी बॉर्डर के पास जारी है मुठभेड़
पंजाब के अटारी बॉर्डर के पास पंजाब पुलिस और मुसेवाला के दो शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों शूटरों में से एक को पुलिस ने मार गिराया है। दोनों शूटर में से एक का नाम जगरूप रूपा और दूसरे का नाम मन्नू कोसा है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की मारे जाने वाला शूटर दोनों में से कौन है। इस कार्रवाई में अभी तक 3 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। बता दें कि 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला कि हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई थी। जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। दूसरे आरोपी गिरफ्तार भी हुए हैं। केवल यही दो आरोपी फरार थे, जिन्हें पुलिस अभी भी घेरे हुए है। दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है।