भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने है। जिसे लेकर भारत में भी खुशियाँ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर ऋषि सुनक को बधाई भी दी है। लेकिन वहीं दूसरी ओर सियासत भी शुरू हो गई गई। इसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने के एक ट्वीट से हुई। जिसमें उन्होंने ऋषि सुनक को अल्पसंखयक बताते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला। उनके ट्वीट के जवाब में बीजेपी भी सामने आई।
देशभर में Whatsapp की सेवाएं ठप, जानिए वजह
‘यूके में अल्पसंख्यक बना प्रधानमंत्री, हम CAA और NRC में उलझा है’
महबूबा मुफ्ती ने ऋषि सुनक के अल्पसंख्यक बताते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि “गर्व का क्षण है कि यूके का पीएम पहली बार भारतीय मूल का होगा। जबकि पूरा भारत सही मायने में जश्न मनाता है, यह याद रखना हमारे लिए अच्छा होगा कि यूके ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने प्रधान मंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है, फिर भी हम एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हैं।’
बैंकर से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने तक ऐसा रहा भारतीय मूल के ऋषि सुनक का सफर
रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार
बीजेपी की तरफ से महबूबा मुफ्ती पर पलटवार किया गया। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर महबूबा मुफ्ती पर करार हमला किया। अपने किए ट्वीट में उन्होंने महबूबा मुफ्ती से सवाल करते हुए कहा कि क्या वो जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगी? साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिटेन के पीएम के रूप में ऋषि सुनक के चुने जाने के बाद कुछ नेता बहुसंख्यकवाद के खिलाफ अति सक्रिय हो गए। उन्हें राष्ट्रपति रहे एपीजे अब्दुल कलाम, 10 सालों तक भारत के प्रधामंत्री रहे मनमोहन सिंह और वर्तमान राष्ट्रपति के बारे में याद रखना चाहिए।