कहते हैं, “मन चंगा तो कठौती में गंगा”। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों से ये आह्वाहन किया है कि 22 जनवरी को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में सबका अयोध्या धाम पहुचना संभव नहीं। अतः जो अयोध्या न आ पाएं, वे अपने घर के आस-पास के हीं मंदिर,गली-मोहल्ले, सड़क आदि की सफाई करें और 22 जनवरी के शुभ दिवस को मंदिर में इकट्ठे होकर भगवान की आराधना करें। इससे ईश्वर को हमारी भक्ति का नैवेद्य तो अर्पण हो ही जाएगा,साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत गली मुहल्लों की सफाई भी हो जाएगी।
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी प्रधानमंत्री का अनुसरण करते हुए पटना के खाजपुरा महादेव मंदिर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ साफ़ सफाई कर पूजा अर्चना की और प्रभु का जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कि कांग्रेस की नीतियों ने बिहार के नेताओं का करियर चौपट कर दिया है। आप देख लीजिये , लालू यादव के बचने का आर्डिनेंस फाड़कर उन्होंने जीवन भर के लिए उनके दोषमुक्त होने का जरिया ख़त्म कर दिया। ममता के बहाने नीतीश को संयोजक न बनाकर उनके राजनीतिक करियर को अधड में डाल दिया। राहुल गाँधी की सोच प्रदेश में समाजवादी नेताओं को राजनीती से विमुख करने का काम कर रही है। वहीँ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से राहुल गाँधी की न्याय यात्रा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस है कोई आश्चर्य नहीं, इस तरह की यात्राओं के लिए। सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गाँधी को न्याय या भारत जोड़ो यात्रा की जगह माफ़ी यात्रा निकालनी चाहिए।
प्रधानमंत्री के इसी आह्वाहन को अमल में लाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मंदिर में स्वच्छता अभियान को शुरू किया है। पाटलिपुत्र कुर्जी के अन्नपूर्णा सदन के बगल में महामृत्युंजय परमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लिया। इसके बाद हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की। उनके साथ-साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता थें। यही नहीं, भाजपा नेता ने सडकों की सफाई करते हुए स्वयं गिट्टी,सीमेंट और बालू के मिश्रण से सड़कों के पॉटहोल्स (सड़कों के गड्ढे) को भी भरा। मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री का देश के लोगों से ये आह्वाहन कि अयोध्या पहुँचने की असमर्थता वाली स्थिति में लोग घर के अगल बगल के मंदिरों और सड़कों की सफाई कर मंदिरों में एक साथ इकठ्ठा होवें और राम नाम भजें। मंत्री ने सभी लोगों से ये आह्वाहन किया कि प्रधानमंत्री के इस ‘एक पंथ दो काज’ वाले फ़ॉर्मूले पर पूरा देश काम करे। सफाई कार्यक्रम के दौरान ऋतुराज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आई उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि देश में नए नए एअरपोर्ट, नए रेलवे स्टेशन, नयी इमारतों, कई स्थापत्यों के पुनर्निर्माण के साथ साथ मोदीजी की सबसे बड़ी उपलब्धि रही, देश के हिन्दुओं में अपने धर्म,अपनी संस्कृति को लेकर एक नया आत्मविश्वास ,एक नया आकर्षण जगाना। कालांतर में जहाँ हिन्दुओं में हीन भावना ने जगह बना ली थी, अब खुलकर वो स्वयं का यथार्थ परिचय देते हुए गर्व महसूस करते हैं।