केरल के वायनाड से शानदार जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की संसदीय पारी की शुरुआत हो गई है। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, ऐसे में सांसद दिल्ली में डेरा जमाये हुए हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात की। प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंची है। इसी को लेकर वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से औपचारिक मुलाक़ात करने पहुंची।
प्रशांत किशोर का बड़ा हमला, कहा- नीतीश का शासन काल काले अक्षरों में लिखा जाएगा
हाल ही में प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी के साथ केरल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वायनाड की जनता का आभार व्यक्त किया। प्रियंका गांधी ने वायनाड में कहा, ‘ देशहित की इस लड़ाई में हम कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मुझ पर आपके भरोसे को गहराई से समझती हूं और अगले पांच वर्षों और उससे भी आगे मैं आपके लिए एक बेहतर, मजबूत भविष्य के लिए लड़ने में दिन-रात बिताऊंगी। मेरे मन में चल रही भावनाएँ शब्दों से परे हैं।
AAP के हुए मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा, केजरीवाल ने पार्टी में कराया शामिल
मुझ पर भरोसा करने और मुझे संसद सदस्य बनाने के लिए मैं आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं। यह सिर्फ चुनावी जीत नहीं है, बल्कि हमारे द्वारा साझा किया गया प्यार, नया आदान-प्रदान और विश्वास भी है। मैं आप में से एक हूं। अब आपके इस खूबसूरत परिवार का सदस्य हूं। मैं समर्पण के साथ वायनाड की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’