हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) में रविवार शाम को प्रोफेसर और उनकी 8 साल की बेटी का शव मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय संदीप गोयल (Sandeep Goyal) के रूप में हुई है। वह हिसार में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में काम करते थे। गोयल और उनका परिवार यूनिवर्सिटी कैंपस में रहता था। पुलिस ने कहा कि मृतकों का गला रेता हुआ था। उनके शव गोयल के ऑफिस से बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोयल के डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
दिल्ली में नमाजियों के अपमान और हिंसा के खिलाफ सीपीआई-एमएल करेगी विरोध प्रदर्शन
प्रोफेसर ने ही की बेटी की हत्या?
बताया जा रहा कि प्रोफेसर ने ही बेटी का गला रेता, फिर सर्जिकल ब्लेड से खुद का गला रेतकर सुसाइड कर ली। प्रोफेसर नरवाना का रहने वाला था। पत्नी नीतू गोयल और इकलौती बच्ची के साथ लुवास के सरकारी क्वार्टर में रहता था। शाम को वह बच्ची को घुमाने की बात कहकर घर से निकला। काफी देर तक नहीं लौटा तो पत्नी उसे खोजने चली गई। इसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस से दोनों के शव बरामद किए गए। जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर ने बेटी का पेट भी चीर दिया, जिससे उसकी आंते बाहर आ गईं। पूरी घटना में सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल किया गया।